देखिये Video: चिलचिलाती गर्मी में बाइक-स्कूटी चला रहे हैं तो तेज गर्मी से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

715

देखिये Video: चिलचिलाती गर्मी में बाइक-स्कूटी चला रहे हैं तो तेज गर्मी से बचने के लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर आप चिलचिलाती गर्मी में बाइक-स्कूटी चला रहे हैं तो तेज गर्मी से बचने के लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए. चलती गाड़ी या बाइक पर भीषण गर्मी से बचने का उपाय सोशल मीडिया पर लोगों को हंसा हंसा कर परेशान कर रहा है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल वायरल हुए वीडियो में आप देखेंगे कि एक कपल भीषण गर्मी में घर के बाहर निकला है. गर्मी से बचने के लिए लड़की ने स्कूटी पर बीच में एक बाल्टी और एक मग पकड़ रखा है, जिसमें पानी भरा हुआ है. लड़की एक बार मग में पानी भरकर अपने ऊपर डालती है तो दूसरी बार उस लड़के के ऊपर डालती है. इस तरह से दोनों चलती स्कूटी पर नहा रहे हैं. उन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों भीषण गर्मी से काफी हद तक परेशान हैं. इसके चलते उन्होंने इस तेज गर्मी से बचने के लिए दमदार जुगाड़ लगाया है हालांकि वहां मौजूद जिसने भी यह नजारा देखा, उसे को यकीन नहीं हो रहा है.

 

 

गर्मी से बचने का यह तगड़ा देसी जुगाड़ देखकर के लोग खूब हंस रहे हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो आई जस्ट मी नाम के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है. साथ ही वीडियो में कैप्शन दिया गया है गर्मी-गर्मी. सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग-अलग तरीके से कमेंट कर रहे हैं. किसीने लिखा कि गर्मी से बचने के लिए मजेदार जुगाड़ तो किसी ने कहा कि बहुत ही ज्यादा गर्मी है.