Ujjain MP: शासकीय भूमि पर बनाया अवैध आशियाना ढ़हाया

642

सतीश सोनी की रिपोर्ट

नागदा :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाहीं चल रही है अतिक्रमण, अवैध कब्जा,अवैध कारोबार कुछ भी हो प्रशासन उसे नहीं बख्स रहा है। प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के पास ग्राम भाखेडा मे भी प्रशासन ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए भू-माफिया के मंसूबों को नाकाम कर अवैध रूप से बने घर को जमींदोज कर दिया।

*कुछ ही देर में ढहा दिया आशियाने को*

प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाहीं में भारी पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। भूमाफिया के अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से कुछ ही समय में जमींदोज कर दिया।

बता दें कि शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 221 पर रकबा 2.60 हेक्टेयर में से 450 स्क्वेयर फिट पर बहादुर पिता अब्दुल द्वारा अतिक्रमण करके अपना आशियाना बना लिया था।

यह अधिकारी थे मौजूद.

इस मौके पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी,सीएसपी मनोज रत्नाकर टीआई एसएस. शर्मा,तहसीलदार आशीष खरे नायब तहसीलदार सहित पुलिस फोर्स मौजूद था।