Illegal Occupation Removed : ₹40 करोड़ की ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़े की कोशिश, प्रशासन ने नाकाम किया!

दो पक्के चबूतरे बनाकर उस पर मूर्ति स्थापित की, प्रशासन ने सब तोड़ दिया!

420

Illegal Occupation Removed : ₹40 करोड़ की ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़े की कोशिश, प्रशासन ने नाकाम किया!

Indore : जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ग्राम पिपल्याहाना के सर्वे नंबर 644 रकबा 4.905

चरनोई की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटा दिया। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया है कि हल्का पटवारी ग्राम पिपल्याहाना द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था कि ग्राम पिपल्याहाना स्थित भूमि खसरा क्रमांक 644 शासकीय चरनोई मद में दर्ज है। उक्त भूमि के रकबे 0.093 हेक्टेयर पर दो पक्के चबूतरे बनाकर उस पर मूर्ति स्थापित कर व शौचालय, टीनशेड बनाकर अतिक्रमणकर्ता ने कब्जा किया है।

जूनी इंदौर अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर एवं तहसीलदार लोकेश आहूजा द्वारा मौके पर मामले की पुष्टि की गई।कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर से तहसीलदार ने आदेश के मुताबिक नगर निगम की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

 

इस जमीन का रकबा 0.610 हेक्टेयर है। जिसका बाजार मूल्य 40 करोड़ से भी अधिक है। जांच में यह भी बात सामने आई कि वर्ष 2019 में भी अवैध कब्जे का प्रयास किया गया था। स्थानीय रहवासियों के अनुसार यहां कच्चा शमशान था, जो राजस्व रिकॉर्ड में शासकीय चरनोई की मद में दर्ज है।