Weather Update: MP में अगले 3 दिनों रहेगा ठंड का असर, कश्मीर, लद्दाख में 29 जनवरी से बारिश और बर्फबारी

766

Weather Update: MP में अगले 3 दिनों रहेगा ठंड का असर, कश्मीर, लद्दाख में 29 जनवरी से बारिश और बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर भारत एक बार फिर ठंड के लपेटे में है। यहां पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड तेज हुई है, हालांकि अभी यहां बादलों का असर हवाएं ऊंची होने से नहीं है लेकिन 29 जनवरी से बादल उत्तर भारत में प्रवेश करेंगे। 29 से लद्दाख में और 30 जनवरी से कश्मीर में बारिश/बर्फबारी शुरू होगी। उसके बाद असर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में होगा। दिल्ली में 30 जनवरी तक ठंड का असर बरकरार रहेगा। दिन का पारा भी 20/22 डिग्री के आसपास चलेगा। राजस्थान में भी ठंड का असर माह अंत तक रहेगा। फरवरी पहले सप्ताह में यहां बारिश की उम्मीद है।

 

मध्यप्रदेश में भी ठंड कायम है लेकिन अलग अलग भागों में इसका असर है। ग्वालियर में कल से न्यूनतम पारा 8 डिग्री, जबलपुर में 8/7 डिग्री, भोपाल में 10 और इंदौर में 11/12 के आसपास चलेगा।

इधर दक्षिण भारत में भी 31 जनवरी से मौसम निरंतर बारिश का बनने के आसार हैं। पूर्व से आ रहे बादल खासकर केरल और फिर कर्नाटक में असर डालेंगे।