Illegal Opium Plants Siezed: छतरपुर में 40 लाख कीमत के 3000 अवैध अफीम के पौधे जब्त, किसान गिरफ्तार

176
Illegal Opium Plants Siezed

Illegal Opium Plants Siezed: छतरपुर में 40 लाख कीमत के 3000 अवैध अफीम के पौधे जब्त, किसान गिरफ्तार

छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती करने के आरोप में एक किसान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किसान के खेत पर छापेमारी कर अवैध अफीम के 3000 पौधे जप्त किए जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

●अवैध अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई…

होली के मौके पर छतरपुर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एसपी अगम जैन के निर्देश पर बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय और उनकी टीम ने बाहरपुरा गांव स्थित बड़खेड़ा हार में छापेमारी की। इस दौरान किसान फूलचंद्र कुशवाहा के खेत में अवैध अफीम की खेती पाई गई।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 15.11.17

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फूलचंद्र कुशवाहा बिना लाइसेंस के बड़े पैमाने पर अफीम की खेती कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब खेत पर छापा मारा, तो बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Also Read: TI Suicide Case: कुजूर ने आशी को बनाया था अंडरकवर ऑफिसर, आशी राजा की माँ सविता राजा ने खोले कई राज

●आरोपी से पूछताछ जारी…

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में अफीम कहां सप्लाई कर रहा था और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि इस काले कारोबार में लिप्त अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय ने बताया कि “यह एक बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पुलिस ने 40 लाख रुपये की अवैध अफीम के पेड़ जब्त किये गये हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है, जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।