*मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्*
Manawar : धार जिले की मनावर पुलिस ने सिंघाना के नजदीक एक व्यक्ति से करीब साढ़े 3 लाख रूपए मूल्य के अवैध हथियार जब्त किए। इनमें 10 देशी पिस्टल, 5 बारह बोर के देशी कट्टे, 4 जिंदा कारतूस और एक बाइक शामिल हैं।
SDOP धीरज बब्बर (Dheeraj Babbar) ने जानकारी देते हुए बताया कि धार जिले के SP आदित्य प्रताप सिंह, DSP देवेंद्र पाटीदार ने जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत मनावर क्षेत्र में भी अवैध हथियार के तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी, कि ग्राम सिंघाना के निकट पलासी रोड के पास एक व्यक्ति बैग लेकर बाइक से बड़वानी की तरफ जा रहा है। पुलिस ने जब उसे रोककर बैग की तलाशी ली तो उसके अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, बैग में 10 देशी पिस्टल, 5 बारह बोर के देशी कट्टे और 4 जिंदा कारतूस रखे हुए थे। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोहन (25 साल) पिता मांगीलाल निगम निवासी सिंघाना बताया। पकड़े गए हथियार तस्कर ने बताया कि यह हथियार उसे खरगौन जिले के गारीगांव के दानसिंह पिता गुलजारसिंह सिकलीगर ने दिए थे। पुलिस अब दानसिंह की तलाश में है। आरोपी को पकड़ने में TI ब्रजेश कुमार मालवीय, सिंघाना चौकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।