बड़वानी जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि, 11 करोड़ का मिला अवार्ड

906

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी- देश के 112 आकांशी जिलों में शामिल बड़वानी को मिला 11 करोड़ का अवॉर्ड, कलेक्टर बोले जितना बेहतर हो सकता है करेंगे

बड़वानी: नीति आयोग के राज्य प्रभारी अधिकारी एवं राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राघवेन्द्रसिंह ने बड़वानी जिले में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विषयो में हुये रचनात्मक कार्यो एवं जिले को नीति आयोग से प्रोत्साहन स्वरूप मिले 11 करोड़ के अवार्ड की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बताया की नीति आयोग ने जिले में हुए रचनात्मक कार्यो के लिये जिले को 11 करोड़ रूपये का अवार्ड दिया है इसमें शिक्षा और कृषि के लिये 3-3 करोड़ रूपये तथा ओवरआल में 5 करोड़ रूपये का अवार्ड दिया गया है।

अब इस अवार्ड की राशि से जिले में चल रहे नवाचारों को जहाॅ और गति मिलेगी वहीं और नवाचारों का प्रस्ताव बनाकर नीति आयोग के पास भेजा गया है जिससे जिले की स्थानीय समस्याओं से आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अन्य क्षेत्रो में और बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके।

कलेक्टर वर्मा ने बताया की झूम विड़ियो कान्फ्रेसिंग के दौरान राघवेन्द्रसिंह ने जिले से भेजे जाने वाले प्रस्ताव की जानकारी प्राप्त कर उसमें आवश्यक संशोधन भी प्रस्तावित किया है। इन संशोधनों के साथ शीघ्र ही उक्त प्रस्तावों को नीति आयोग के पास भेजा जायेगा

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)-