Important Administrative Reshuffle At Centre: 1990 बैच के चर्चित IPS अधिकारी सदानंद बसंत दाते बने NIA के DG, जानिए कौन बने NDRF और BPRD के DG 

514
Important Administrative Reshuffle At Centre

Important Administrative Reshuffle At Centre: 1990 बैच के चर्चित IPS अधिकारी सदानंद बसंत दाते बने NIA के DG, जानिए कौन बने NDRF और BPRD के DG 

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में देश के चर्चित IPS अधिकारी सदानंद वसंत दाते को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) का डायरेक्टर जनरल (DG) नियुक्त किया गया है. इसी तरह से IPS पियूष आनंद को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) का DG बनाया गया है.

केंद्र सरकार की ओर से बुधवार (27 मार्च) को इन नियुक्तियों से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि IPS राजीव कुमार शर्मा को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) में DG बनाया गया है.

महाराष्ट्र काडर के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं. उन्हें 2015 में सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया गया था. यह वह समय था जब छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में नक्सली हिंसा हुई थी, जिसके बाद सशस्त्र अभियान चलाया गया था.

40 Star Campaigner For BJP: सूची में शिवराज का नाम मोहन, जटिया,देवड़ा,शुक्ला के बाद 14 वे नंबर पर,सुरेश पचौरी भी शामिल!

IPS सदानंद वसंत 1990 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी हैं. वह छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में नक्सली मोर्चे पर तैनात रह चुके हैं. वह फरवरी 2015 में सीआरपीएफ में आईजी पद पर पदोन्नत हुए थे. उनको सीआरपीएफ का स्पेशल आईजी बनाया गया था. इसके बाद डीजी के तौर पर वह सीआरपीएफ में पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर थे. अब उन्हें एनआईए की कमान सौंपी गई है.

देखिये तोते और महिला की बातचीत का वीडियो ,तोता महिला से चाय की डिमांड भी कर रहा है!

खास बात ये है कि वर्तमान समय में NIA जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, पंजाब सहित अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा व दुनिया के दूसरे हिस्सों में खालिस्तानी हिंसा के आतंकवादियों की जांच के साथ ही देश भर में पीएफआई और आतंकी गतिविधियों की जांच जोर-जोर से कर रही है. माना जा रहा है कि IPS सदानंद वसंत के आने से इन अभियानों में और तेजी आएगी.

बता दें कि NIA की कार्रवाई को लेकर हाल में पूरे देश में सुर्खिया रही हैं. पीएफआई के कई ठिकानों पर हाल ही में NIA ने छापेमारी की है और महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में ISIS के स्लीपर सेल का खुलासा हुआ है.