इमरान खान के बाद तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को 14 साल की सजा, शौहर से ज्यादा दिन रहने पड़ेगा जेल में..

823

इमरान खान के बाद तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को 14 साल की सजा, शौहर से ज्यादा दिन रहने पड़ेगा जेल में..

पाकिस्तान से इस वक्त दो बड़ी खबरें सामने आ रही है जो कि हैरान करने वाली है। कल खबर आई थी कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सत्ता में रहते हुए अवैध रूप से सरकारी खजाने से महंगे गिफ्ट पाने को लेकर दोषी ठहराया गया है।

इसके बाद पाकिस्तानी कोर्ट ने पूर्व पीएम को 10 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनके समर्थक हैरान थे। लेकिन अब कुछ ऐसा सामने आया है जो कि फिर सुर्खियों में है। इसी केस के चलते ना सिर्फ इमरान खान बल्कि उनकी पत्नी बुशरा को भी सजा हुई है।Pakistan PM Imran Khan And Wife Bushra BiBi (File Photo)- India TV Hindi

उनकी सजा इमरान खान से भी ज्यादा है। जी हां, खबर है कि बुशरा को 14 साल की सजा सुनाई गई है और ये काफी लंबी अवधि होती है। बुशरा को लेकर ये खबर तब आई जब इमरान खान को 10 साल की जेल की सजा मिल चुकी थी। इसके एक दिन बाद ये सजा उनकी पत्नी को सुनाई गई।

हिरासत में पूर्व पाक पीएम

जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में सुनवाई की, जहां पूर्व प्रधानमंत्री वर्तमान में हिरासत में हैं। इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी दोनों को 14 साल की जेल की सजा मिली। उन्हें 10 साल तक किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया गया और प्रत्येक पर 787 मिलियन पाक रुपए का जुर्माना लगाया गया।

Author accuses Trump of sexual assault, जिसके लिए देने पड़ेंगे 692 करोड़ रुपये /

हालांकि अब देखने वाली बात होगी आगे क्या होता है। अगले पाकिस्तान में चुनाव हैं और जाहिर है कि इससे एक बड़ा झटका लगने वाला है। गौरतलब है कि इमरान खान ने पाकिस्तानी राजनीति को बदलकर रख दिया था।