बीजेपी में सिर्फ पार्टी कार्यालय ही पावर सेंटर-तोमर

तोमर से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुरुगन समेत कई नेता

717

भोपाल
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भाजपा में सिर्फ भाजपा कार्यालय ही पावर सेंटर के रूप में काम करता है। इसके अलावा और कोई पावर सेंटर काम नहीं करता। उन्होंने यह बातें ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत और पावर सेंटर को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहीं। तोमर ने कहा कि सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आए तो स्वागत होना ही चाहिए।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने किसान आन्दोलन को लेकर कहा कि देश के किसान कृषि कानून के साथ हैं। कुछ किसान संगठन इसके खिलाफ हैं। आंदोलित किसान अगर कोई नया प्रस्ताव लेकर आएंगे तो उस पर चर्चा होगी। आंदोलन कब खत्म होगा, यह तो आंदोलित किसान ही बताएंगे। उन्होंने कहा कि देश साक्षी है कि कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने ऐसे कदम उठाए जिससे किसानों को फायदा मिले। इसके पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भोपाल प्रवास के दौरान गुरुवार की सुबह केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन समेत कई नेता और पार्टी पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद दोपहर में तोमर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग जयपुर के कन्वोकेशन प्रोग्राम में भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इसके उपरांत मिंटो हाल में सीएम के साथ किसानों के कार्यक्रम में पहुंचें। तोमर का इसके बाद का दो घंटे का समय रिजर्व रखा गया है। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी के भोपाल में होने के चलते उनसे मुलाकात के लिए तोमर पार्टी कार्यालय पहुंच सकते हैं।