छतरपुर में घर में घुसकर कट्टे की नोक पर लाखों की लूट, आधे रुपये ले गये आधे रखे रहे,मामला संदिग्ध..

92

छतरपुर में घर में घुसकर कट्टे की नोक पर लाखों की लूट, आधे रुपये ले गये आधे रखे रहे,मामला संदिग्ध..

छतरपुर: छतरपुर जिले के मातगुआं थाना क्षेत्र के सागर रोड पर रनगुवां तिराहे पर रात 2 बजे कट्टे की नोंक पर घर के अंदर लूट की वारदात और घटना सामने आई है। जहां मातगुआं थाने से 1 मिनट की दूरी पर सागर रोड पर यह वारदात हुई।

आरोप है कि घर में घुसे 2 हथियार बंद बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर रात 2 बजे जगदीश साहू के गर से 2 लाख 70 हजार नगद, सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गये।

पता चला है कि पीड़ित रात्रि में पेशाब के लिए उठा था उसी दौरान घर में पहले से मौजूद लुटेरों ने उसव दबोच लिया और कट्टा अड़ाकर अलमारी खुलवाई और लूट कर ली।

बताया जा रहा है कि भाषा से लुटेरे बुंदेलखंड क्षेत्र के नहीं लग रहे वे कहीं बाहर के थे। पीड़ित का आरोप है कि रात में पुलिस पहुंची लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है।

●मामला संदिग्ध..

मतगुवां थाना प्रभारी अंकुर चौबे का कहना है कि प्रथमदृष्टया घटना संदेहास्पद लग रही है। जानकारी लगाने पर मैं रात 1:45 पर ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। पीड़ित के बताए अनुसार जब वह उठा तो 2 युवक मुंह पर नकाब बांधे खड़े थे सिर्फ उनकी आंखें दिख रहीं थी उन्होंने कट्टा अड़ाया और मुझसे ही अलमारी खुलाई और अलमारी में रखे रुपये सामान की लूट कर ली।

●आधे रुपये ले गये आधे रखे रहे..

बताते हैं कि पीड़ित के पास 5 लाख रुपए थे जो उसने दो अलग-अलग जगह रख दिए थे। एक जगह के आधे रुपये वह ले गए हैं तो वहीं दूसरी जगह के आधे रुपये वहीं रखे हैं।

●मामले में जांच जारी..

थाना प्रभारी की मानें तो जब अलमारी उससे ही खुलवाई और रुपये सामान उसी से निकलवाया तो आरोपियों के फिंगर प्रिंट की तो गुंजाइश ही नहीं रहती, वहीं जब घटना हुई तो सिर्फ पीड़ित जाग रहा था और घर के सभी सो रहे थे। हालांकि पुलिस हर पहलू पर सघनता से जांच कर रही है। मामले में जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

-अंकुर चौबे, मतगुवां थाना प्रभारी