निवाड़ी में CM ने PM आवास में घोटाला बताया, तत्काल प्रभाव से CMO को हटाया,EOW को दिए जाँच के आदेश

1597
Khandwa By-Election
Khandwa By-Election

निवाड़ी से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

निवाड़ी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले में जैरोन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैरोन में PM आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिली है। जिस पर उन्होंने संज्ञान में लेते हुए CMO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले में संबंधित अधिकारियों की EOW द्वारा जांच के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में देखिए आम सभा का वीडियो क्या कह रहे हैं सीएम शिवराज