राजस्थान में PSC को भंग कर UPSC की तर्ज पर करेंगे गठन-सीपी जोशी ने कहा- राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी
राजस्थान से गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग कर यूपीएससी की तर्ज पर उसका नए सिरे से गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
बुधवार को जयपुर में भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार सरकारी भर्ती कराने में पूरी तरह से विफल हो गई है । प्रदेश में अब तक 18 पेपर लीक हुए हैं। इसमें दोषियों को नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर सुरेश ढाका जो कि पेपर लीक का मुख्य आरोपी है उसके बचाव के लिए सलमान खुर्शीद जैसे एडवोकेट को खड़ा किसके कहने पर किया गया। उन्होंने कहा कि आरपीएससी मैं बाबूलाल कटारा पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा था कि वे डेढ़ करोड़ रुपए देकर आरपीएससी का सदस्य बना हूं। उन्होंने कहा कि किसको किसके इशारे पर सीएम गहलोत ने आरपीएससी का सदस्य बनाया था। इस बात को सीएम गहलोत को स्पष्ट करना चाहिए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मंगलवार को आरपीएससी पर पेपर लीक की घटना को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हो गए उन्होंने कहा कि क्या प्रदर्शन करने का किसी को अधिकार नहीं है सरकार इस तरह से दबाने का काम करेगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम को लेकर आप तहसील स्तर तक आंदोलन जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी कर्जा माफी पूरी तरह से नहीं हो पाई है पीड़ित किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन वह भी भटक रहे हैं। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन आज किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है।