In Social Media: मेट्रो में महिला के बैग से अचानक कूद पड़े जिन्दा केकड़े , लोग महिला की मदद के लिए आगे बढ़े.

172

In Social Media: मेट्रो में महिला के बैग से अचानक कूद पड़े जिन्दा केकड़े, लोग महिला की मदद के लिए आगे बढ़े.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक महिला के बैग से जिंदा केकड़े (Crabs) गिरने के बाद कई मेट्रो यात्री मदद के लिए आगे आए. जैसे ही केकड़े थैले से निकलकर रेंगने लगे तो लोग महिला की मदद के लिए आगे बढ़े.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस दौरान महिला काफी घबरा गई, लेकिन बाकी यात्री तुरंत उसकी मदद के लिए जुट गए और स्थिति को एक यादगार पल में बदल दिया.

इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बैग से केकड़ों को गिरते हुए दिखाया गया है, जिसके कारण महिला घबराकर अपनी सीट से उठकर इधर-उधर भागने लगती है. परेशान महिला मेट्रो के दरवाजे की ओर भागी, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे. तभी एक सहयात्री उसकी मदद के लिए आया, लेकिन उसने जैसे ही देखा कि बैग से और केकड़े निकल रहे हैं, तो वह तुरंत पीछे हट गया.

देखें Video: