सागर में लड़की को जलाने वाले मामले में सपाक्स पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने की गृह मंत्री से भेंट

691

अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

भोपाल: गुरुवार को सपाक्स पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सागर में ब्राह्मण समुदाय की बेटी के साथ जो आगजनी की घटना हुई और जिस तरह उसके परिवार के ऊपर अनावश्यक रूप से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है, इस घटना में निष्पक्ष एवं न्यायोचित जाँच हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर प्रदेश महासचिव संगठन श्री बी.के बक्षी, प्रदेश सचिव विजय झा,प्रदेश सचिव अरविंद मिश्रा, प्रदेश सचिव संगठन प्रभारी जबलपुर संभाग शंखधर गौतम मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री जय कुमार शर्मा,नगर अध्यक्ष जिला भोपाल श्री अमित मिश्रा एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री भूपेंद्र द्विवेदी भी साथ मे थे।