
प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित
प्रयागराज: प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान शहर के बीचों-बीच स्थित एक तालाब में गिर गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।
हादसा जार्जटाउन थाना क्षेत्र में केपी कॉलेज के पीछे हुआ है। सैन्य विमान एक तालाब में जाकर गिरा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहुंचकर पायलटों की मदद की। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हादसे से पहले खोला पैराशूट
प्रयागराज में एयरक्राफ्ट क्रैश Live वीडियो-
पायलटों ने पैराशूट से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोग बने मददगार। #Prayagraj pic.twitter.com/odj7X50G8O
प्रयागराज में एयरक्राफ्ट क्रैश Live वीडियो-
पायलटों ने पैराशूट से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोग बने मददगार। #Prayagraj pic.twitter.com/odj7X50G8O
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) January 21, 2026
—
बताया जा रहा है कि वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ, बल्कि उसे तालाब में सुरक्षित उतारा गया है, ताकि पायलट और आबादी को खतरा न हो।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तालाब में गिरने से पहले विमान का पैराशूट खुलता दिख रहा है, जिससे विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया और सुरक्षित तालाब में गिरा। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में खराबी के बाद पायलट ने पैराशूट खोला था।




