छत्तीसगढ़ में लखीमपुर खीरी जैसी घटना: जुलूस पर कार चढ़ा दी : 4 की मौत, 12 घायल

859

Jashpur (Chattisgadh) : शुक्रवार शाम जशपुर के पत्थलगांव में एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार सवार ने माता के जुलूस पर कार चढ़ाकर कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक की मौत होने की सूचना है, जबकि अपुष्ट जानकारी के अनुसार 4 लोग मारे गए और कई घायल हुए।

हादसे में गौरव अग्रवाल नाम के शख्स की मौत हुई है। हादसे में अभी 12 लोगों के घायल होने के बारे में कहा गया। घायलों को रायगढ़ भेजा गया है। जुलूस में शामिल लोगों ने गुस्से में कार ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।

दोनों आरोपी MP के
पुलिस के मुताबिक कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक का बबलू विश्वकर्मा है और दूसरे का नाम शिशुपाल साहू है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। यह दोनों कार से पत्थलगांव से होकर गुजर रहे थे। उस समय रायगढ़ रोड पर माताजी की झांकी निकल रही थी। सड़क पर बहुत भीड़ तंगी, पर कार चालक ने स्पीड कम नहीं की। पुलिस का कहना है कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पत्थलगांव जुलूस मशहूर
यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। जशपुर के एसपी विजय अग्रवास ने मीडिया को बताया कि मामले में जांच की जा रही है। यह घटना उस समय हुई जब शाम को पत्थलगांव में जुलूस निकल रहा था। यहां का यह जुलूस आसपास के इलाके में काफी मशहूर है। जुलूस के साथ लोग गाते-बजाते हुए चल रहे थे कि अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार कार आई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। लोगों ने कार चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

मुख्यमंत्री ने दुःख जताया, दिए जांच के निर्देश, त्वरित कार्रवाई, दोनों आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा सबके साथ न्याय होगा। उन्होंने हादसे में दिवंगत की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।