India US Postal Service:भारत ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की

442

India US Postal Service:भारत ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की

 डाक विभाग 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद कर देगा। लेकिन, कुछ चीजें भेजी जा सकेंगी। ये हैं: पत्र/दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम।

अमेरिका के लिए डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। भारत सरकार के डाक विभाग (Department of Posts) ने ऐलान किया है कि उसने अमेरिका के लिए सभी तरह की डाक वस्तुओं के आयात को अस्थाई तौर पर निलंबित करने का एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। डाक विभाग का यह एक्शन अमेरिका की ओर से 50 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद आया है। संचार मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी किए गए नए मानदंडों में स्पष्टता की कमी की वजह से एयर कैरियर कंपनियों ने अमेरिका जाने वाली डाक को ले जाने से इनकार कर दिया है। डाक विभाग ने शनिवार को नए अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों से उत्पन्न हुईं “परिचालन चुनौतियों” का हवाला देते हुए, 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है।

ये कदम अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई को कार्यकारी आदेश जारी करने के बाद उठाया गया है, जिसमें 800 अमेरिकी डॉलर तक की कीमत के आयातित सामानों के लिए लंबे समय से चली आ रही ड्यूटी-फ्री न्यूनतम छूट को रद्द कर दिया गया। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के पत्रों, दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं के लिए सेवाएं जारी रहेंगी। अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई, 2025 को जारी एक कार्यकारी आदेश में कहा था कि 100 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कीमत के सामान पर 29 अगस्त से अमेरिका में सीमा शुल्क यानी टैरिफ लागू होगा।

 

अमेरिकी कार्यकारी आदेश के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क के जरिए खेप पहुंचाने वाले ट्रांसपोर्टेशन कैरियर को डाक पर टैरिफ लेना और उसका भुगतान करना जरूरी है। संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”हालांकि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (CBP) ने 15 अगस्त, 2025 को कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे, लेकिन ”योग्य पक्षों” के पदनाम और शुल्क संग्रह और प्रेषण की व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं अभी भी अनिर्धारित हैं।”

संचार मंत्रालय ने कहा कि ऐसे में अमेरिका जाने वाली एयर कैरियर कंपनियों ने परिचालन और तकनीकी तैयारी की कमी का हवाला देते हुए 25 अगस्त, 2025 के बाद डाक खेप स्वीकार करने में असमर्थता जताई है। इस घटनाक्रम के बाद, ”डाक विभाग ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है,” हालांकि इनमें 100 अमेरिकी डॉलर तक मूल्य के पत्र, दस्तावेज और उपहार वस्तुएं शामिल नहीं हैं।

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन का बड़ा हमला: पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर को बताया ‘सूट में ओसामा बिन लादेन’