भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे रिंकू सिंह और SP सांसद प्रिया सरोज की सगाई

जानिए कौन हैं प्रिया सरोज? कैसे हुई क्रिकेटर रिंकू सिंह से रिश्ते की शुरुआत

966

भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे रिंकू सिंह और SP सांसद प्रिया सरोज की सगाई

 

लखनऊ: लखनऊ में रविवार को एक खास और भव्य समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई संपन्न हुई। इस अवसर पर राजनीतिक और खेल जगत की तमाम हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

समारोह में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हुए। उन्होंने नवयुगल को आशीर्वाद देते हुए कहा –

“दोनों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। ये जोड़ी सुखी और सफल रहे।”

 

*कौन हैं प्रिया सरोज?*

प्रिया सरोज, उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा सीट से 2024 में चुनी गईं सांसद हैं।

वह समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं और देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं।

प्रिया के पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद और वर्तमान विधायक रह चुके हैं, जिनका राजनीति में खासा प्रभाव है।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से एलएलबी की पढ़ाई की है।

सांसद बनने से पहले, वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर चुकी हैं।

IMG 20250608 WA0075

*क्रिकेटर रिंकू सिंह से रिश्ते की शुरुआत:*

खबरों के अनुसार, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात एक सामान्य मित्र के ज़रिए हुई थी।

दोनों ने लगभग एक साल तक एक-दूसरे को समझा और फिर सगाई करने का फैसला लिया।

यह सगाई समारोह लखनऊ में प्राइवेट तौर पर आयोजित हुआ, जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुए।

IMG 20250608 WA0073

इस जोड़ी पर सोशल मीडिया का प्यार

जैसे ही सगाई की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई।

रिंकू सिंह के फैन्स जहां उन्हें “लकी चार्म” कह रहे हैं, वहीं प्रिया सरोज को “देश की शान” बताया जा रहा है।

यह रिश्ता न सिर्फ खेल और राजनीति के संगम का प्रतीक है, बल्कि नई पीढ़ी की सोच और समझदारी का भी परिचायक है। दोनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं।

#RinkuSingh #PriyaSaroj #EngagementCeremony #SPLeader #ShivpalYadav #LucknowNews #YoungestMP #CricketMeetsPolitics #SPLoveStory