भारत की दूसरी पारी 163 पर सिमटी, ऑस्ट्रलिया को 76 रन का जीत का लक्ष्य

पुजारा की जुझारु बल्लेबाज़ी, नाथन लायन के 8 विकेट, इंदौर टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

465

भारत के पहली पारी 163 पर सिमटी, ऑस्ट्रलिया को 76 रन का जीत का लक्ष्य

इंदौर :भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला है। स्टंप्स से ठीक पहले भारत दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हो गया।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में गुरुवार को मेहमान टीम ने 156/4 के स्कोर से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया। कंगारुओं ने पहले सेशन में 41 रन बनाने में आखिरी छह विकेट गंवा दिए और 197/10 के स्कोर के साथ पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की। भारत के लिए रवींद्र जडेजा के अलावा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।
दूसरी पारी में भारत की ओर से मिस्टर भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा ने 35वीं हॉफ सेंचुरी जमाई, वे 59 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 26, कप्तान रोहित शर्मा 12 और विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में रविचंद्रन अश्विन ने 16 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। कंगारू टीम से दूसरी पारी में नाथन लायन ने 8 विकेट चटकाए। भारत पहली पारी में 109 रन पर आउट हुआ था।

पहला सत्र : भारतीय गेंदबाजों का जलवा, ऑस्ट्रेलिया 197 पर सिमटी
दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा । ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 रन बनाने में छह विकेट गंवा दिए। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 और कैमरून ग्रीन 21 रन के अलावा, निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

दूसरा सत्र : पुजारा की टिकाऊ पारी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी
दूसरा सेशन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी रहे, हालांकि, पुजारा ने टिकाऊ पारी खेलकर टीम को बिखरने से रोका। इस सेशन में टीम इंडिया ने 66 रन बनाने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। चाय के समय भारतीय टीम का स्कोर 79/4 रहा। पुजारा 36 रन पर नाबाद रहे। गिल, जडेजा, रोहित और कोहली बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे।

ल्योन ने भारत के बल्लेबाजों के चारों ओर एक जाल फैलाया, 23.3-1-64-8 के आंकड़े लौटाए।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत ने 60.3 ओवर में 109 और 163 (चेतेश्वर पुजारा 59; नाथन लियोन 8/64) 60.3 ओवर में।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 76.3 ओवर में 197 रन बनाकर ऑल आउट। यादव कपिल देव और जहीर खान के साथ खास क्लब में शामिल
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस कदर डंडे उखाड़े की आखिरी के 6 विकेट महज 11 रनों में ही चले गए। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 186 रन पर चार विकेट। उसके बाद अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर पांचवीं सफलता दिलाई। उसके बाद वहां से शुरू हुआ उमेश यादव का शो। उन्होंने मिचेल स्टार्क का डंडा उखाड़ा और उसके बाद टॉड मर्फी को भी डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले बल्लेबाजी में भी उन्होंने 17 रनों की अहम पारी खेली थी और भारत का स्कोर 109 तक पहुंचाया था। इस शानदार गेंदबाजी से उमेश यादव अब कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
दरअसल मिचेल स्टार्क का विकेट लेते ही उमेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे। ऐसा करने वाले वह पांचवें पेसर बने। उनसे पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा ही सिर्फ ऐसा कर पाए थे। उमेश यादव ने अपने 55वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उनके नाम टेस्ट करियर में कुल 168 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 6 नवंबर 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पिछले 11 साल के ज्यादा के समय में कई बार वह टीम से अंदर-बाहर हुए लेकिन भारत में जहां स्पिनर्स हावी रहते हैं वहां यह कारनामा करना उनके लिए शानदार उपलब्धि है।