Indore-Mumbai Vande Bharat This Year : इंदौर को इसी साल मिलेगी ‘स्लीपर वंदे भारत’ ट्रेन, मुंबई जाने वालों को फायदा!

सुमित्रा महाजन ने भी रेल मंत्री को इस बारे में पत्र लिखकर मांग की थी!

2232

Indore-Mumbai Vande Bharat This Year : इंदौर को इसी साल मिलेगी ‘स्लीपर वंदे भारत’ ट्रेन, मुंबई जाने वालों को फायदा!

Indore : इंदौर को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली थी जो शुरुआत में भोपाल तक चलाई गई। लेकिन, जब उसकी टिकट महंगी होने और यात्रा के समय मे कोई अंतर न आने पर लोगों ने उसे नकार दिया तो उसे नागपुर तक बढ़ाया गया। अब इंदौर को स्लीपर वंदे भारत मिलने वाली है, जो इसी साल के अंत तक शुरू होने के आसार हैं। इस ट्रेन को इंदौर से मुंबई के बीच चलाया जाएगा। पश्चिम रेलवे इस ट्रेन का प्रस्ताव टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस को भेज चुका है। जिसे वहां से रेलवे बोर्ड को भी भेजा गया।

मुंबई जाने वाली स्लीपर वंदे भारत को अक्टूबर से दिसंबर के बीच चलाए जाने की पूरी संभावना है। इंदौर-मुंबई के बीच यात्रियों का भारी दबाव है। दोनों शहरों के बीच रोज सिर्फ एक ट्रेन अवंतिका एक्सप्रेस है। इस ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। दूसरी ट्रेन के विकल्प के रूप में इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस भी है, पर यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो दिन चलती है। हवाई जहाजों में भी हमेशा भीड़ होती है। ऐसे में वंदे भारत यात्रियों के लिए अच्छा विकल्प होगा।o

रेलवे को भी यह ट्रेन फायदा देगी

मजबूरी में यात्री इंदौर-दौंड एक्सप्रेस का विकल्प चुनते हैं। लेकिन, उसमें कल्याण-वसई रोड उतरकर यात्रियों को मुंबई जाना पड़ता है। यही वजह है कि रेलवे को इस रूट पर स्लीपर वंदे भारत सफल होने की संभावना है और कमाई की भी। इससे इस रूट पर चल रही दूसरी ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा और यात्रियों को सेमी हाईस्पीड आधुनिक ट्रेन में सफर करने का विकल्प मिलेगा।

सुमित्रा महाजन ने पत्र लिखकर मांग की थी

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और सांसद सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इंदौर और मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन की मांग की थी। फिलहाल इंदौर से मुंबई के बीच सिर्फ दो ट्रेनें चल रही हैं। पत्र में महाजन ने उल्लेख किया कि 39 वर्षों से अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर और मुंबई के बीच प्रतिदिन चलती है और दुरंतो एक्सप्रेस केवल रविवार और शुक्रवार को संचालित होती है। यह मार्ग काफी व्यस्त है. इंदौर और मुंबई के बीच दैनिक हवाई सेवा और 40 से अधिक बसें चलती हैं। इसलिए वंदे भारत जैसी तीव्र रेल सेवा या इंदौर से मुंबई के बीच सप्ताह में चार दिन दुरंतो ट्रेन चलाने पर विचार किया जाना चाहिए।

इस ट्रेन का लाभ उज्जैन को भी मिलेगा

इंदौर-मुंबई के बीच से वंदे भारत चलाए जाने से उज्जैन के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। अभी उज्जैन से चलाई जा रही तीनों स्पेशल ट्रेनों में भीड़ रहती है। नई दिल्ली, पुणे और पटना स्पेशल में ज्यादातर दिनों थर्ड एसी या स्लीपर में कन्फर्म बर्थ नहीं मिलती। सबसे ज्यादा बुकिंग इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में हो रही है और यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन (शुक्रवार-रविवार) ही चलती है। जून में नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर, थर्ड और सेकंड एसी श्रेणी की ज्यादातर बर्थ बुक हो चुकी हैं।

हर बुधवार चलने वाली इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में जून में कन्फर्म बर्थ नही मिल रही। हालांकि सेकंड और थर्ड एसी में अब सीमित बर्थ ही बची। जिनके जल्द बुक होने की उम्मीद है। हर गुरुवार चलने वाली महू-इंदौर-पटना वीकली स्पेशल की स्लीपर श्रेणी में 26 और 27 जून को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध है। जबकि, थर्ड एसी में 6 और 13 जून को क्रमश: आरएसी और वेटिंग है। 20 और 27 जून को बर्थ उपलब्ध है। वहीं सेकंड एसी में 13 जून को आरएसी लग गया है, जबकि बाकी दिनों में अभी कन्फर्म बर्थ उपलब्ध हैं।