
Industrialist Committed Suicide: उद्योगपति अजय घई ने की आत्महत्या
कटनी::कटनी जिले के जाने-माने उद्योगपति अजय घई ने बीती रात अपने माधवनगर स्थित रेस्ट हाउस में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जब परिवार के बाकी सदस्य बंगले के दूसरे हिस्से में थे और उन्हें कोई आहट नहीं मिली। सिर में गोली लगने से अजय घई की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों को हादसे की जानकारी देर से मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि अजय घई पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव में थे और घटना से पहले घर में कहासुनी भी हुई थी। घटना के वक्त उनके छोटे भाई मनीष घई नागपुर में थे और खबर मिलते ही कटनी लौटने के लिए रवाना हो गए।
अजय घई की असमय मौत से उद्योग और सामाजिक जगत में गहरा शोक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवारजनों से पूछताछ जारी है।




