खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: प्रदेश में अब तहसील स्तर तक उद्योग धंधे खुलेंगे। खरगोन जिले के सनावद में 968.83 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे औद्योगिक क्लस्टर का भूमि पूजन करने पहुंचे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दावा किया है।
मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का कहना है कि प्रदेश में एक साल मे 5 हजार उद्योग खोलकर तहसील स्तर जायेंगे। बेरोजगारी का कलंक मिटाना और भारत सरकार की पुरानी गलत नीति को खत्म करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
पुरानी सरकार की गलत निती के कारण भारत के पैसे से चायना के लोगों को मिला रोजगार मिला था। पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराजसिंह जी की सुचारू व्यवस्था और उनकी नीतियों के कारण हम पुरानी गलत नीतियों को कन्ट्रोल कर रहे है।
मंत्री सकलेचा का कहना था कि हर क्षेत्र में रोजगार बढे विशेष रूप से कॉटन के क्षेत्र में भी हमारी प्राथमिकता है। बिजली की कोई कमी नहीं है। प्रदेश के जिस जिले में जमीन की आवश्यकता होगी मिलेगी। जमीन की कोई कमी नहीं है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने मंच से ही चेतावनी दी कि क्लस्टर के निर्माण में घटिया काम हुआ तो ठेकेदार पर कार्यवाही से पहले अधिकारी निलंबित को निलंबित किया जायेगा। सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन होना चाहिये। विकास के द्वार खुलेंगे। लापरवाही कोताई इस जिले में बर्दाश्त नहीं होगी।
कार्यक्रम में सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला और पूर्व विधायक सचिन बिरला मौजद थे।