Bank of Baroda के व्यवसाय सहायक सम्मेलन में बैक मित्रों को दी जानकारियां

श्रेष्ठ कार्य करने वाले बैंक मित्र भी हुए सम्मानित

931
Bank of Baroda

Bank of Baroda के व्यवसाय सहायक सम्मेलन में बैक मित्रों को दी जानकारियां

Ratlam : बैंक ऑफ बड़ौदा रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा व्यवसाय सहायकों, पर्यवेक्षकों एवं कार्पाेरेट व्यवसाय सहायकों हेतु शिक्षण सत्र सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।आयोजन में बैंक आफ बड़ौदा रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सुबोध दि.इनामदार एवं उप-प्रबंधक अम्बर जोशी द्वारा उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा प्रदान करने वाले पर्यवेक्षक तथा कोर्पाेरेट व्यवसाय सहायकों को पुरस्कार व सम्मानित एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

9613b21f fe2a 4f8f 974d 06590fdac44f

इन जिलों के पर्यवेक्षक रहें उपस्थित
समारोह में अलिराजपुर , झाबुआ,धार,बड़वानी,उज्जैन, रतलाम,मन्दसौर,नीमच,आगर के 250 से ज्यादा व्यवसाय सहायक और पर्यवेक्षक उपस्थित रहें।

f4a08b0e 3f96 4e61 93a9 ecd33e7c8ced

बैंक आफ बड़ौदा की और से अमित श्रीवास्तव,प्रवेश अग्रवाल, रुही अली,अनीता भूरिया सूरज मथोलिया व अन्य अधिकारियों द्वारा बैंक के विभिन्न उत्पाद व सेवाओं के शिक्षण सत्र लिए गए तथा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न शासकीय सेवाओं जैसे लाड़ली बहना योजना,पी सुरक्षा बीमा योजना,विभिन्न ऋण योजनाओं एवं सभी 1 जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Bank of Baroda

साथ ही खाते खोलने में बरती जाने वाली सावधानियां, बैंक के नियमों का सख्ती से पालन करने तथा ग्राहकों को उत्कृष्ट स्तर की सेवाएं देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।झाबुआ जिले से आए बैंक मित्र राजेश सोनी ने बैंक मित्रों के मार्गदर्शन हेतु आयोजित इस सम्मेलन को लेकर रतलाम क्षेत्र के सभी बैंक अधिकारियों के प्रति समस्त बैंक मित्रों की और से आभार ज्ञापित किया।

Dirt in Two Restaurants : दो रेस्टोरेंट में गंदगी मिली, खाद्य विभाग ने FIR दर्ज कराई!