Destination Wedding की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये महल है ख़ास

993

Destination Wedding की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये महल है ख़ास

आजकल देश-विदेश में शादियों का नया ट्रेंड चल चुका है. यह नया ट्रेंड है डेस्टिनेशन वेडिंग का. समय और लाइफस्टाइल बदलने के साथ अधिकांश कपल डेस्टिनेशन वेडिंग की ओर रुख कर रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग कर लगातार सुर्खियों में अपनी जगह बनाई थी.

डेस्टिनेशन वेडिंग का मतलब क्या होता है. डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी के साथ घूमना-फिरना भी हो जाता है. डेस्टिनेशन वेडिंग में कपल अपनी मर्जी से किसी खास जगह की चुनाव करके अपने वहां अपने अनुसार शादी के बंधन में बंधते हैं.

डेस्टिनेशन वेडिंग की अनुसार की गई शादी एक्सक्लूसिव होने के साथ इसकी बेहतरीन यादें भी संजोई जाती हैं. इसके अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग थीम बेस्ड होती हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग में दो थीम होती होती हैं पहली रॉयल थीम और दूसरी कंटेम्प्ररी थीम. रॉयल थीम में शादी की पूरी सजावट रॉयल लुक में की जाती है. यहां तक कि दुल्हा –  दुल्हन के ड्रेस ज्वैलरी सभी रॉयल डिजाइन का होता है. जब कोई डेस्टिनेशन वेडिंग किसी विला, हवेली या पैलेस में किया जाता है तो उसका थीम रॉयल रखा जाता है. रॉयल थीम बेस्ड डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी के सभी रीति-रिवाज क्लाइंट शाही अंदाज में ही चाहते हैं.

हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाले बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लगातार सुर्खियों में हैं।

अपने सीक्रेट रिलेशनशिप के बाद इस कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। शाही अंदाज में हुई ये शादी अब तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के साथ-साथ दोनों के वेडिंग वेन्यू ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस देश-विदेश में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है।

उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

जोधपुर, राजस्थान में उम्मेद भवन पैलेस लंबे समय से शाही शादियों की मेजबानी कर रहा है। यह किला दुनिया के सबसे भव्य बॉलरूम में से एक है। विदेशी तालों, हरे-भरे बगीचों और नाचते मोरों से घिरा यह महल शाही अंदाज में शादी करने के लिए मशहूर है।

उम्मैद भवन पैलेस - विकिपीडिया

उम्मेद भवन से जुड़े रोचक तथ्य

लेक पैलेस, उदयपुर

पानी पे तैरता होटल जो था एक राजा का महल :- taj lake palace (udaipur )

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर राजस्थान का उदयपुर न सिर्फ पूरी दुनिया में टूरिस्ट प्लेस के तौर पर जाना जाता है, बल्कि यह भारत के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशंस की लिस्ट में भी शामिल है। यहां कई ऐसे महल और किले हैं जहां आप अपने सपनों की शादी का आयोजन कर सकते हैं। उदयपुर का लेक पैलेस उनमें से एक है। उदयपुर के रत्न, ताज लेक पैलेस ने भारत की कई बड़ी शादियों की मेजबानी की है।

उदयपुर के ताज लेक पैलेस घूमने की जानकारी – Taj Lake Palace Udaipur In Hindi - Holidayrider.Com

मुंडोता किला, जयपुर

 

mundota fort 1669021521 1 knocksense 2022 06 13e675b0 c415 4d5a a57b 7aded4f7d371 tttttt

knocksense 2022 08 2434f70d a57f 40cf 97df 76e785279e66 Thaali Experience at Palace min 1

मुंडोता किला-450 साल पहले जयपुर की रक्षा करने वाला यह पराक्रमी किला आज लक्ज़री 5 स्टार प्रॉपर्टी है
राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में स्थित मुंडोता किला अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। करीब 500 साल पुराने इस किले का निर्माण नरुका राजपूतों ने 14वीं शताब्दी में करवाया था। अरावली पर्वतमाला की चोटी पर स्थित यह किला अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लेता है।

बरवाड़ा रिज़ॉर्ट, सवाईमाधोपुर

Six Senses Fort Barwara | Sawai Madhopur Hotel BOOK @ ₹1

Six Senses Fort Barwara in Sawāi Mādhopur, India - reviews, prices | Planet of Hotels

राजस्थान में सवाईमाधोपुर भी रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां मौजूद बरवाड़ा किला आम ही नहीं खास लोगों की भी पहली पसंद है। पिछले साल ही बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ यहां शादी के बंधन में बंधे थे।

नीमराना फोर्ट पैलेस, अलवर

Neemrana Fort Palace: Updated 2023 Guide For All First Time Visitors!

Neemrana fort palace at alwar rajasthan: रोमांटिक डेट, वीकेंड या फिर प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे बेस्ट जगह नीमराना किला, जानें क्या है खास - India TV Hindi

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित यह महल 15वीं सदी का हेरिटेज होटल है। राजस्थान के सबसे ऐतिहासिक स्थानों में से एक, नीमराना फोर्ट पैलेस शाही शादियों के लिए एक आदर्श स्थान है। रोमन एम्फीथिएटर, हैंगिंग गार्डन, नीमराना फोर्ट पैलेस जैसे कई आकर्षणों से समृद्ध, सात पंखों और 12 परतों के साथ 2.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है।

{सभी फोटो ग्राफ इंटरनेट से साभार }

Holiday Celebration:मध्यप्रदेश स्थित ओरछा है बेस्ट डेस्टिनेशन 

Under water Adventure : अंडमान-निकोबार समेत 5 खुबसूरत स्थान