मासूम ने निगला पिन, डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन कर निकाला

436

राजेश चौरसिया (छतरपुर)

छतरपुर: छतरपुर में मासूम बच्चे के गले में आलपिन फंसने का मामला सामने आया है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन किये बगैर आलपिन को बाहर निकाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक राजनगर के भियाताल गांव में 9 माह के मासूम आनंद ने दूध पीते समय साड़ी पिन जो कि महिला के मंगलसूत्र/माला में लगा हुआ था जिसे खेल खेल में बच्चे ने पिन मां के गले से निकाल लिया और मुंह में निगल लिया जो कि बच्चे की आहार नली में फंस गया था। जिससे उसकी जान पर बन आई थी। जिसके कारण घायल बच्चा भारी तड़प  रहा था।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, मनोज चौधरी (सर्जन जिला अस्पताल)-

वक्त की नजाकत और मामले की गंभीरता को समझते हुए परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे जहां जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी ने बिना किसी ऑपरेशन किए अपनी सूझबूझ से मासूम के गले से पिन को बाहर निकाल दिया जहां इस ऑपरेशन के बाद परिजनों ने डॉक्टर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, बच्चे के परिजन-