Inspector Martyr: आतंकवादियों से मुठभेड़ में CRPF का इंस्पेक्टर शहीद 

244

Inspector Martyr: आतंकवादियों से मुठभेड़ में CRPF का इंस्पेक्टर शहीद 

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के दूदू में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के एक इंस्पेक्टर की जान चली गई।

इंस्पेक्टर के शहीद होने पर उधमपुर के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि यह बहुत दुखद है लेकिन यह हमारी ड्यूटी का हिस्सा है। यह जंगल वाला इलाका है, यहां सड़कें और नेटवर्क की समस्या है। यहां हम कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हम तकनीक और ड्रोन का इस्तेमाल करके जल्द से जल्द खतरे को बेअसर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऑपरेशन जारी है।