एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ATM से रुपये चुराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, हरियाणा के चार आरोपी गिरफ्तार

559

*खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट*

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर एटीएम से रुपये चुराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का मेनगांव पुलिस ने किया पर्दाफाश, हरियाणा के जींद और केंथल जिले के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6 लाख रुपये कीमत की एक कार, एक पिस्टल सहित 84 हजार रुपये नकद और विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम भी किये जब्त

खरगोन:  खरगोन जिले की मेनगांव पुलिस ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर एटीएम से रुपये चुराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हरियाणा के जींद और केंथल जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से 6 लाख रुपये कीमत की एक कार, एक पिस्टल सहित 84 हजार रुपये नकद और विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम भी जब्त किये है। आरोपियों के द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इन चारों आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ मे और भी बडे  घटनाओं के खुलासे हो सकते है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को खुलासा करते हुए बताया कि मेनगांव थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि एक कार में चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे है। जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, 22 एटीएम कार्ड,एक एटीएम क्लोनिंग के इस्तेमाल में आने वाली स्वाइप मशीन सहित 84 हजार रुपये नकद जब्त किए है। आरोपियों द्वारा एटीएम मशीन पर जाकर लोगों से मदद के नाम पर एटीएम का क्लोनिंग कर पिन नम्बर की मदद से भोले भाले लोगों के एटीएम से पैसे निकाल लेते थे।
आरोपियों द्वारा खरगोन सहित देश के अन्य राज्यो में भी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा हरियाणा निवासी चारों आरोपियों को रिमांड में लेकर कड़ी  पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है की आरोपीयो के तार किसी गिरोह या नेटवर्क से जुडे हो सकते है।