International Flight : 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने का फैसला बदला

662

New Delhi : अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ानों का संचालन 15 दिसंबर से नहीं होगा। पहले ही तरह ही व्यवस्था जारी रहेगी।

पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू की जाएगी।

लेकिन, इस मुद्दे पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है। देश में पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं।

भारत से करीब 28 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

पिछले शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया था कि कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय ने सहमति जताई है।

संभावना जताई थी कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो सकता है। लेकिन, फिलहाल इस मामले में परिस्थितियां, मौजूदा व्यवस्था के अनुसार ही बने रहने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मुद्दे पर ‘प्रोएक्टिव’ रहने की जरूरत बताई थी। साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निगरानी और निर्देशों के मुताबिक, यात्रियों की जांच पर जोर दिया था।