

International Yoga Day 2025 : एसएसपी, डीएसपी और पुलिस अधिकारियों ने किया सामूहिक योग!
Ratlam : पुलिस लाइन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव के योग संदेशों का प्रसारण एलईडी प्रसारण से हुआ जिसे सभी अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना।
एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में एएसपी राकेश खाखा, डीआईजी किशोर पाटनवाला, अजय सारवान, आनंद स्वरूप सोनी तथा रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, सूबेदार श्रीमती मोनिका ठाकुर, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सूबेदार, कलश बघेल सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे समर्पण के साथ योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान व अन्य योगाभ्यास कराए गए। यह आयोजन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामूहिक अनुशासन और ऊर्जा का प्रतीक बना। रतलाम पुलिस द्वारा किया गया यह आयोजन योग के सामाजिक महत्व और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में जागरूकता फैलाने का एक प्रेरक प्रयास रहा!