

IPS Meet: मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल में आज सुबह 11 बजे करेंगे शुभारंभ
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 11:00 बजे आईपीएस मीट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की इस मीट में आधुनिक पुलिसिंग, आधुनिक तकनीक के साथ अपराधों में कमी करने और आईपीएस अधिकारियों की प्रशासनिक व व्यक्तिगत समस्या और समाधान पर चर्चा होगी।
7 फरवरी को पुलिस ऑफिसर्स मैच में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी CM शामिल होंगे।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। आईपीएस अधिकारियों के परिवार वालों के लिए फन एंड गेम्स होंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परिजन भी भाग लेंगे और इसमें एकल गायन,वादन, नृत्य, मिमिक्री और फैशन शो की प्रस्तुति होगी।