IPS Officer’s Transfer: 75 IPS अधिकारियों के तबादले

कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए, खाली पड़े डीआईजी रेंज में भी पदस्थ किए गए अधिकारी

2213
DPC For IPS Promotion:

IPS Officer’s Transfer: 75 IPS अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज आईपीएस अधिकारियों के तबादले की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है। इसमें 75 आईपीएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं। कई जिलों के एसपी इधर-उधर हुए हैं।

अनुराग शर्मा डीआईजी बालाघाट रेंज को अब भोपाल का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। सचिन कुमार अतुलकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल को डीआईजी छिंदवाड़ा बनाया गया है।

कृष्णावेणी डीआईजी SAF भोपाल को डीआईजी ग्वालियर, ललित शाक्यवार डीआईजी भोपाल को डीआईजी छतरपुर, तरुण नायक डीआईजी एसपी सागर को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, नवनीत भसीन डीआईजी रीवा को डीआईजी एसएसएफ भोपाल, अमित सिंह सीनियर एसपी को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, मुकेश कुमार श्रीवास्तव डीआईजी एसपी सीधी को डीआईजी बालाघाट, ओम प्रकाश त्रिपाठी DIG सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, मोनिका शुक्ला Dig/SP विदिशा को डीआईजी भोपाल ग्रामीण, मनोज कुमार सिंह डीआईजी मुख्यालय को डीआईजी रतलाम रेंज, सुनील कुमार जैन डीआईजी/ एसपी कटनी को डीआईजी भोपाल, अवधेश कुमार गोस्वामी डीआईजी एसपी राजगढ़ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल, महेश चंद्र जैन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात इंदौर से DIGe होमगार्ड भोपाल। इसके अलावा कई और अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं। हम यहां इसकी पूरी सूची दे रहे हैं:

 

WhatsApp Image 2023 03 25 at 9.15.43 PM

WhatsApp Image 2023 03 25 at 9.15.44 PM

WhatsApp Image 2023 03 25 at 9.15.44 PM 1

WhatsApp Image 2023 03 25 at 9.15.42 PM

WhatsApp Image 2023 03 25 at 9.15.43 PM 1