IPS Officer’s Transfer: 8 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले

446
IPS

IPS Officer’s Transfer: 8 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए 8 सीनियर पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में नए पुलिस उपायुक्त की तैनाती की गई है। श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को प्रयागराज का DCP बनाकर भेजा गया है। इसी के साथ लखनऊ पुलिस मुख्यालय में रवि शंकर छवि को नया DIG पदस्थ किया गया है।

IMG 20230619 WA0029

इसके साथ ही कमिश्नरेट नोएडा में भी तबादला किया गया है। यहां सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, प्रयागराज कमिश्नरेट में पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नए ACP की तैनाती कर दी गई है। बबलू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाया गया है। वहीं कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में भी नए अधिकारी की तैनाती की गई है। कानपुर कमिश्नरेट में नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में भी ज्वाइंट सीपी के पद पर नई तैनाती हुई है। इसके साथ ही आकाश कुलहरि को लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अमित वर्मा को अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।