उर्वरक वितरण में अनियमितता: दो कर्मचारी सस्पेंड

889

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: जिले में किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर सतत निगाह रखी जा रही है,उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर बुधवार को सहकारी संस्था कलालिया के दो कर्मचारीयों को निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया कि जावरा तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था ग्राम कलालिया के सहायक प्रबंधक गोपाल पाटीदार तथा भृत्य जगदीश दास बैरागी को उर्वरक वितरण में अनियमितता एवं शिकायत के कारण निलंबित कर दिया गया है।