क्या शराब में सोडा या पानी मिलाना होता है सही, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

शराब को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नहीं पीना चाहिए

3094

30 ML का पैग है , कम से कम 30 मिनट का समय लें और चुस्की ले लेकर पीते रहे!

राब सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक मानी जाती है। यह बात सब जानते है लेकिन इसके बावजूद भी इसे पीने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है।हममें से जो लोग कभी-कभी बीयर या शराब के एक-दो ड्रिंक्स पीते हैं, वो मानते हैं कि इससे हमारे शरीर को नुकसान नहीं फ़ायदा होता है.

जब कोई ऐसा अध्ययन सामने आता है जिससे संकेत मिलें कि कम मात्रा में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है तो मीडिया और आम लोग भी इसका बड़े उत्साह से स्वागत करते हैं.

लेकिन कम मात्रा में भी शराब पीने से स्वास्थ्य को कोई फ़ायदा होता है, ये तय करना बहुत ही जटिल काम है.

ख़ुशी हो या फिर गम लोग बस लोग जाम बनाने के एक मौका देख लेते है।

देशभर में आपको शराब की कई तरह के वैरायटी देखने को मिल जाती है। ऐसे में कोई शराब में कोई सोडा मिलाकर सेवन करता है तो कोई कोल्ड ड्रिंक मिलकर के सेवन करता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि आपको शराब पीने का सही तरीका पता ही नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करने के बारे में बता रहे है तो आइए जान लेते है।

क्या होता है जब आप अचानक छोड़ देते हैं शराब पीना? - lifeberrys.com हिंदी

इस कड़ी में हम सबसे पहले व्हिस्की की बात कर रहे है क्योकि शराब की इस वैरायटी को पीने वालों की संख्या तेजी के साथ में बढ़ रही है लेकिन इसको सही ढंग से पीने का सही तरीका किसी को मालूम नहीं है। आपको बता दे, व्हिस्की को पानी, कोल्ड ड्रिंक और सोडा के साथ पीना ही नहीं चाहिए। इसका नीट सेवन करना चाहिए। यह जानने के बाद में आपको हैरानी होगी और सोच रहे होंगे ऐसा करने से तो बॉडी को और भी ज्यादा नुकसान होने वाला है। तो ऐसा नहीं है क्योकि इसके साथ में आपको और भी कुछ चीजें जिन्हे फॉलो करना जरूरी है।

दरअसल व्हिस्की को एक साथ में पीना बेहद हानिकारक माना जाता है। जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हिस्की का सेवन समय लेकर करना चाहिए। मान लीजिए कि आपने 30 ML का पैग बनाया है तो उसे नीट पी रहे हैं तो एक बार में मत पी जाइए। कम से कम 30 मिनट का समय लें और चाय की तरह चुस्की ले लेकर पीते रहे।

शराब के साथ न मिलाए कोल्ड ड्रिंक
शराब को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नहीं पीना चाहिए। ऐसा करने से तुरंत नशा हो जाता है आपको बता शराब की मात्रा का अंदाज नहीं लगता है इसकी वजह से आप ज्यादा शराब भी पी सकते है इसके साथ ही शरीर में पानी की कमी होने लगती है और हार्ट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है।

शराब के साथ ऐसा क्या खाएं जिससे शरीर को नुकसान कम हो? - Quora

रेड वाइन को पीने का सही तरीका
शारब की ये वैरायटी सबसे अलग और खास होती है यह आम शराब से काफी महंगी होती है। इसलिए इसे सबसे हाई लेवल श्रेणी में रखा जाता है। कहा जाता है कि यह जितनी ज्यादा पुरानी होती है, इसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है इसकी सुंगध के लिए आप इसे सिप सिप करके पाई और आप इस वाइन को बिना सोडा, कोल्ड ड्रिंक और पानी के मिलाने जितना ही प्रभाव पड़ेगा, लेकिन लोग इसे बिना पानी, सोडा और कोल्ड ड्रिंक मिलाकर नहीं पीते हैं। :देश में तेजी से बढ़ रहा है इनफिनिटी व्हिस्की पिने का क्रेज, हाथ धोकर इसके पीछे पड़े लोग

नोट -यह लेख केवल अवेयरनेस ओर जानकारी के लिए है ,शराब पीना स्वास्थ के लिए हानिकारक है । अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही आपको कि कितनी ओर कब लेनी है,या आपकी स्वास्थ समस्याओं मे लेनी भी है या नहीं यह सलाह के बाद ही लेना चाहिए।