
ITR Filing Date Extended: क्या आपने अपना ITR फाइल कर दिया है? आज भी दाखिल कर सकते हैं!
नई दिल्ली: यदि किसी कारणवश आप अभी तक ITR फाइल नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। मेंटेनेंस एवं तकनीकी गड़बड़ी के चलते एक बार फिर से फाइलिंग की तारीख बढ़ाई गई है। अब आप आज 16 सितंबर 2025 तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
यह अवसर उन टैक्सपेयर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो किसी कारणवश कल तक आयकर रिटर्न जमा नहीं करवा पाए थे।
आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख फिर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी है। शुरुआत में यह तारीख 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था। अब तकनीकी समस्याओं और पोर्टल मेंटेनेंस के कारण इसे एक दिन और बढ़ाया गया है।
वित्त मंत्रालय और सीबीडीटी ने बताया कि ITR पोर्टल पर 15-16 सितंबर की रात 12 बजे से 2:30 बजे तक मेंटेनेंस की वजह से टैक्सपेयर्स को परेशानी हुई। कई टैक्स कंसल्टेंट और उपयोगकर्ताओं ने पोर्टल की धीमी गति, सर्वर टाइमआउट और ग्लिच की शिकायत की थी। इसी कारण राहत देते हुए तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया।
इससे पहले 31 जुलाई को ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख थी, जो पहली बार 15 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। अब अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 की रात तक है। ऐसे करदाता जो अभी तक रिटर्न भर नहीं पाए हैं, वे इस तारीख तक अपनी आयकर रिटर्न आसानी से जमा कर सकते हैं।





