DPIIT की निदेशक बनी ITS अधिकारी यशस्वी मुंड

395
DPIIT की निदेशक बनी ITS अधिकारी यशस्वी मुंड

DPIIT की निदेशक बनी ITS अधिकारी यशस्वी मुंड

 

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) , तकनीकी सहायता इकाई (TSU) में उप सचिव के रूप में वर्तमान में तैनात यशस्वी मुंड (ITS: 2011) को निदेशक के रूप में पुनः नामित किया गया है ।

 

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सुश्री मुंड के पद को निदेशक स्तर पर पुनः नामित करने को मंजूरी दे दी है। यह परिवर्तन उस तिथि से प्रभावी होगा, जिस दिन से वह पुनः नामित भूमिका का कार्यभार संभालेंगी और 8 जनवरी, 2029 तक प्रभावशाली रहेगा।


IPS Officers Empanelled for IG Post: केंद्र सरकार ने 20 IPS अधिकारियों को IG या समकक्ष पदों के लिए इंपैनल्ड किया, MP से एक IPS शामिल


मुंड ने 9 जनवरी, 2024 को अपनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति शुरू की और तब से वह DPIIT (TSU) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं।