Jam Due to Mahakumbh : प्रयागराज आने वाले 7 रास्तों पर श्रद्धालुओं की वजह से भारी जाम!

447

Jam Due to Mahakumbh : प्रयागराज आने वाले 7 रास्तों पर श्रद्धालुओं की वजह से भारी जाम!

10 घंटों में तय हो रहा 10 Km का सफर, 14 फरवरी तक प्रयाग संगम स्टेशन बंद!

Prayagraj : महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही। इस वजह से संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।

प्रयागराज के रास्तों पर करीब 5 लाख लोग भीड़ में फंसे हैं। एक तरह से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सड़कों पर ही कैद हो गए। लोग जो खाना अपनी गाड़ियों में लेकर चले, वह खत्म हो गया। छोटे बच्चे रो रहे हैं और बुजुर्ग परेशान हैं। महिलाएं वॉशरूम तलाश रही हैं। गाड़ी चलाने वाले भी परेशान हो गए। कुंभ में आने वाले लोग कुंभ को लेकर घर से जो सोचकर निकले, वह जाम के झाम में फंसकर भूल गए।

WhatsApp Image 2025 02 11 at 20.40.33

प्रयागराज में उमड़े इस जन-सैलाब से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी पटरी से उतर गई। सड़कें, गलियां और हाईवे जाम हैं। यहां से 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से कहना पड़ रहा कि प्रयागराज अभी मत जाइए।

सभी सात रास्तों पर जाम लगा

प्रयागराज आने के सात रास्तों पर भीषण जाम लगा है। महाकुंभ आधे से ज्यादा बीत गया, तीनों अमृत स्नान हो चुके। प्रशासन उम्मीद कर रहा था कि अब सीमित संख्या में श्रद्धालु आएंगे, लेकिन पिछले 3 दिनों से उमड़ी भीड़ ने सबको चौंका दिया। प्रयागराज शहर में आने के 7 रास्ते हैं, सभी पर भीषण जाम लगा है। लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ साइड से आने वाली गाड़ियां मलाका से शहर में एंट्री करती हैं। यहीं, बेला कछार में इनकी पार्किंग बनाई गई है।

WhatsApp Image 2025 02 11 at 20.42.18

ऐसी है जाम की स्थिति

● वाराणसी से प्रयागराज हाइवे पर 20 किमी लंबा जाम।

● लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज हाइवे पर 30 किमी लंबा जाम।

● कौशांबी में 10 किमी लंबा जाम।

● रीवा से प्रयागराज आने वाले हाइवे पर 25 किमी लंबा जाम लगा।

● चित्रकूट में 10 किमी लंबा जाम।

● जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर 17 किमी लंबा जाम है।

● मिर्ज़ापुर हाइवे पर 12 किमी लंबा जाम लगा है।