Ramakrishna Ashram:जापानी पर्यटक ने अपनाया हिंदू धर्म

जापानी नाम कैनजी सिमी से हिंदी नाम सुमित रख लिया

591
Ramakrishna Ashram

Ramakrishna Ashram:जापानी पर्यटक ने अपनाया हिंदू धर्म

Ramakrishna Ashram : आस्था और विश्वास का दूसरा नाम ही धर्म है शायद यही कारण है कि एक जापानी पर्यटक हिंदू धर्म के प्रति रामकृष्ण आश्रम के माध्यम से इतना ज़्यादा प्रभावित हुआ कि उसने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपने जापानी नाम कैनजी सिमी से हिंदी नाम सुमित रख लिया और पूजा-अर्चना उसकी नियमित दिनचर्या बन गई तथा शुद्ध उच्चारण के साथ गायत्री मंत्र भी धाराप्रवाह पढ़ते हैं।

WhatsApp Image 2023 03 15 at 10.55.25 AM

सुमित के भारतीय मित्र खजुराहो निवासी अविनाश तिवारी ने कहा कि इनकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी और उस दौरान इनके हिंदुत्व प्रेम को इन्होंने देखा और जाना और समझा तो बहुत अच्छा लगा जिसके चलते फिर इनसे इनकी मित्रता भी हुई, उन्होंने बताया कि यह बनारस जाकर अभिषेक भी कर चुके हैं और ओम नमः शिवाय तथा जय श्री राम के जाप के साथ हिंदुत्व के प्रति इनकी बहुत गहरी आस्था है, हालांकि उन्होंने कहा कि उनके बच्चो का हिंदू धर्म के प्रति लगाव नहीं है लेकिन यह पूरी तरह से हिंदू धर्म के लिए समर्पित है और आज खजुराहो पहुंचकर इन्होंने हनुमान मंदिर में पूरे लगन के साथ पूजा-अर्चना भी की।

WhatsApp Image 2023 03 15 at 10.55.26 AM 1

खजुराहो के त्रिलोखर धाम हनुमान मंदिर में इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था जिसमें यह जापानी पर्यटक पहुंचे इन्होंने सुंदरकांड पाठ में भाग लेकर हनुमान जी महाराज की आरती भी उतारी, दंडवत होकर भगवान को प्रणाम किया एवं प्रसाद ग्रहण किया, इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि इनकी हिंदू धर्म के प्रति आस्था को देखकर वह भी अचंभित हैं तथा अगले जन्म में अगर भगवान इन्हें मानव जीवन दे तो निश्चित रूप से भारत में हिंदू परिवार के घर ही जन्म दें तो बेहतर होगा।

WhatsApp Image 2023 03 15 at 10.55.27 AM

जापानी पर्यटक परिवर्तित नाम सुमित ने खजुराहो पहुंचकर और मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त की एवं इनके चेहरे से खुशियां स्पष्ट देखी जा सकती थी, इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश पांडे, विश्व हिंदू परिषद से राजकुमार गंगेले, संघ कार्यकर्ता आनंद चतुर्वेदी, रिंकू रजक सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहे ।

Kharmas 2023 :आज से शुरू हो रहा है ‘खरमास’, इस दौरान भूलकर भी न करें ‘ये’ शुभ कार्य