Jobat ByElection: जोबट के SDM हटाये गए, जानिए वजह

1668

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

Jobat MP: चुनाव पूर्व राज्य शासन ने जोबट के एसडीएम को बदल दिया है। एसडीएम श्यामवीरसिंह को हटाये जाने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई थी।सयुंक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा को जोबट एसडीएम बनाया गया है।

जोबट के SDM IAS अफसर श्यामवीर सिंह को अवर सचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थापना की गई है। उनकी जगह हाल ही में आलीराजपुर स्थानांतरित हुए जगदीश मेहरा को जोबट का नया SDM बनाया गया है। जगदीश मेहरा संयुक्त कलेक्टर हैं। वे दो दिन पहले ही अलीराजपुर पदस्थ हुऐ हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने SDM श्यामवीर सिंह को बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का दामाद बताकर उन्हें जोबट से हटाने की मांग की थी। जोबट में उपचुनाव चल रहे हैं और SDM रिटर्निंग अधिकारी होते हैं।

नव नियुक्त SDM मेहरा ने जोबट पहुंचकर तुरंत पदभार भी ग्रहण कर लिया है क्योंकि 11 तारीख को नामांकन की जांच होनी है। 13 अक्टूबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है।