Jobat News: ग्रामीणों ने पुलिस थाने के बाहर शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया

पुलिस के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज करने की मांग

1370

जोबट से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

जोबट| शनिवार को जोबट पुलिस थाने में काफी गहमागहमी का माहौल रहा।

बोरी पुलिस थाना के गांव रंजीतगढ़ तालाब में डूबे युवक की लाश जोबट पुलिस थाना परिसर में लेकर परिजन और अन्य लोग पहुंचे।

उन्होंने पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ खूब आक्रोश दिखाया। बाग पुलिस के खिलाफ 302 का मामला दर्ज करने की मांग की है।

बोरी पुलिस थाना क्षेत्र के रणजीतगढ़ निवासी मुकेश वसुनिया को बाग पुलिस के द्वारा गुरुवार को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। उसी दौरान उसने तालाब में छलांग लगा दी थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि उस पर बाग पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई है जिससे उसकी मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। उसका शव मिलने के बाद पीएम के लिए जोबट लेकर परिजन पहुंचे। पुलिस थाने के बाहर शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल भी पहुंचे।

 

परिजनों का समर्थन करते हुए महेश पटेल ने मध्य प्रदेश सरकार से 50 lakh का मुआवजा और बाग पुलिस के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

समझाइश के बाद और भारी पुलिस बल के बीच में बयान ओर पीएम होने के बाद जांच का आश्वासन के बाद परिजन और जनप्रतिनिधियों ने शव को पीएम हेतु भिजवाया। काफी गहमागहमी जोबट पुलिस थाने में दिखाई दी।

ग्रामीण पुलिस के प्रति आक्रोश होकर जमकर नारेबाजी भी करते हुए दिखाई दिए। ग्रामीण और परिजनों के साथ ही अन्य लोगों का आरोप है कि बाग पुलिस के द्वारा मुकेश वसुनिया पर फायरिंग की है। जिससे उसकी मौत होने की बात कह रहे।

दूसरी ओर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की थी और वह तालाब में छलांग लगा दी है जिससे उसकी मौत होने की पुष्टि पुलिस कर रही है लेकिन पीएम होने के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आएगी। पुलिस के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है|