खाद्य एवम् ओषधि प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, बगैर लायसेंस के व्यापार पर प्रकरण दर्ज, 3 पंचनामा भी बनाए!

765

खाद्य एवम् ओषधि प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, बगैर लायसेंस के व्यापार पर प्रकरण दर्ज, 3 पंचनामा भी बनाए!

 

Ratlam : खाद्य एवम् औषधि प्रशासन और नापतौल विभाग की संयुक्त कार्यवाही शहर के अनेक प्रतिष्ठानों पर हुई। जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने महू नीमच हाइवे स्थित मऊ चौपाटी स्थित ऑल इन वन किराना से श्रीतारा चायपत्ती और सच्चामोती साबूदाना, जैन किराना से वास्तु घी के नमूने, एसपी कार्यालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस से गेंहू आटा, मैदा और चावल आटे के नमूने लिए गए।

 

व्यापारी कुलदीप सक्सेना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोकल ब्रांड के कुरकरे, चिप्स बेचें जाने की शिकायत पर शहर की देवरा देवनारायण कालोनी स्थित उनके घर पर आकस्मिक जांच की गई। जहां से व्हीलोस स्नैक्स और मसाला पापड़ के नमूने लिए गए और बिना लाइसेंस के व्यापार करना पाया गया। इस पर कुलदीप सक्सेना के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।तथा नापतोल विभाग के सहायक नियंत्रक द्वारा कुरकुरे, चिप्स एवं कोल्ड ड्रिंक विक्रेता कुलदीप सक्सेना पर विधिक माप विज्ञान (पैक बंद वस्तुएं) नियम- 2011 के नियम-6 एवं 27 के अंतर्गत 3 पंचनामा बनाए गए।

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतू राज्य खाद्य परिक्षण हेतु भोपाल प्रयोगशाला में भेजे गए। जहां से जॉच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कार्यवाहीं की जाएगी।

 

यह कार्यवाहीं नापतौल सहायक नियंत्रक नसीमुद्दीन खान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवम प्रीती मंडोरीया द्वारा की गई।