Joint Director Arrested And Suspend: 2.31 करोड़ मिलने के मामले में सीनियर अफसर गिरफ्तार और सस्पेंड, ACB की पूछताछ जारी

746
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

Joint Director Arrested And Suspend: 2.31 करोड़ मिलने के मामले में सीनियर अफसर गिरफ्तार और सस्पेंड, ACB की पूछताछ जारी

जयपुर: राजस्थान सरकार ने सचिवालय के पीछे योजना भवन में 2 करोड़ 31 लाख रुपए मिलने के मामले में विभाग के सीनियर अफसर Joint Director वेद प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है।

राजधानी जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट में रखी अलमारी से निकले कैश और गोल्ड के मामले में गिरफ्तार हुए DOIT के Joint Director वेद प्रकाश यादव को सरकार ने निलंबित कर दिया है. पूरे मामले में शनिवार देर रात जयपुर पुलिस ने वेदप्रकाश यादव को ACB के लिए हैंडओवर कर दिया.

Jaipur News: वेदप्रकाश ने नकद पैसे देकर खरीदा था एक किलो सोना, जानें कहां-कहां खरीदी है जमीन

बता दे कि पूरे मामले में ACB की तरफ से FIR दर्ज की गई। रविवार को ACB ने वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर रविवार को जज के घर जाकर पेश किया,जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया है. अब पूरे मामले में ACB की पूछताछ जारी है।

इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार के आरोपी Joint Director वेदप्रकाश यादव को DOIT विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी IAS अखिल अरोडा ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है. पूरा मामला सामने आने के बाद पूरे DOIT महकमे में हड़कंप और खलबली जैसे हालात बने हुए हैं.

Rajasthan:रिश्वतखोरी के आरोप में Acb ने Doit के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश  यादव को पकड़ा, ऑफिस-मकान सील - Rajasthan: 2.31 Cr Cash And 1 Kg Gold  Belongs To Doit Joint Director ...

शनिवार रात 3 बजे ACB ने आरोपी वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसे पुलिस ने अपनी हिरासत से ACB को तब सौंप दिया, जब पुलिस ने CCTV में आरोपी Joint Director को वह बैग अलमारी में रखते हुए देखा और हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की, तो उसने 2.31 करोड़ रुपए को अपने रिश्वत का पैसा होने की बात को स्वीकार कर लिया. इसके बाद ACB ने रविवार को अवकाश के दिन आरोपी को कोर्ट के जज के समक्ष उनके घर पर पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 3 दिन के ACB रिमांड पर सौंप दिया है.

Rajasthan: Joint Director of DOIT suspended, 2.31 crore cash and 1 KG gold  were found in the cupboard | Rajasthan: DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर सस्पेंड,  अलमारी में मिले थे 2.31 करोड़ Cash

ACB के एडिशनल एसपी ललित किशोर शर्मा इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. रिमांड के दौरान वेद प्रकाश यादव से हर एंगल से पूछताछ की जा रही है. ACB अब यह पता लगाने में जुटी है कि कब-कब, किस-किस ठेके और टेंडर में कितनी रिश्वत और कमीशन की राशि ली गई और इस भ्रष्टाचार में उसके साथ अन्य कौन-कौन अफसर-कर्मचारी शामिल रहे है या नहीं.

Quad Nation Summit: विदेश में PM मोदी का जलवा, अमेरिकी प्रेजिडेंट जो बाइडेन ने ऑटोग्राफ मांगा