

JS Level Empanelement: भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा सहित 19 अधिकारियों को भारत सरकार ने संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए किया इंपैनल्ड
नई दिल्ली: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारत सरकार में संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों के लिए 19 अधिकारियों को पैनलबद्ध किया है। इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश कैडर में 2003 बैच के IPS अधिकारी भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही इसी बैच के IPS अधिकारी अनुराग का नाम भी शामिल है। अनुराग वर्तमान में इंदौर ग्रामीण के पुलिस महानिरीक्षक हैं। सूची में ये दोनों अधिकारी ही मध्य प्रदेश कैडर से शामिल हैं।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारत सरकार में संयुक्त सचिव या समकक्ष स्तर के पदों के लिए विभिन्न सेवाओं और बैचों के 19 अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दे दी।
इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
भारतीय पुलिस सेवा (IPS):
सी नागराजू (आईपीएस: 2003: केएल)
अनुराग (आईपीएस: 2003: एमपी)
हरि नारायण चारी मिश्र (आईपीएस: 2003: एमपी)
निखिल कुमार कनोडिया (आईपीएस: 2003: ओडी)
शाहनवाज कासिम (आईपीएस: 2003: टीजी)
अनीश प्रसाद (आईपीएस: 2003: टीआर)
गगनदीप गंभीर (आईपीएस: 2004: जीजे)
सतेंद्र कुमार गुप्ता (आईपीएस: 2004: एचवाई)
अनुप कुरुविला जॉन (आईपीएस: 2004: केएल)
नितिनजीत सिंह (आईपीएस: 2004: ओडी)
रुचिका ऋषि (आईपीएस: 2004: एसके)
असरा गर्ग (आईपीएस: 2004: तमिलनाडु)
मितेश जैन (आईपीएस: 2004: पश्चिम बंगाल)
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) :
अंतरा आचार्य (IAS: 2006: WB)
भारतीय वन सेवा (IFOS) :
गोपाल सिंह (आईएफओएस: 2003: बीएच)
एसपी आनंद कुमार (आईएफओएस: 2003: पीबी)
केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) :
ज़िले सिंह विकल
एम सुब्रमण्यन
भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरी सेवा (IRSEE) :
मोहम्मद इशरार अली (आईआरएसईई:2001)