Kamalnath’s Facebook Account Hacked : कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक, कई असंगत सामग्री शेयर की!

अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश जारी!

655

Kamalnath’s Facebook Account Hacked : कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक, कई असंगत सामग्री शेयर की!

Bhopal : पूर्व मुख्यमंत्री और PCC अध्यक्ष कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने उनके फेसबुक पेज पर असंगत सामग्री शेयर की। कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर ने कहा है कि उनकी ओर से अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। कमलनाथ के मीडिया कार्यालय ने यह जानकारी दी। हैकर्स की और से कमलनाथ के फेसबुक पेज पर कई वीडियो भी शेयर किए गए।

मीडिया कार्यालय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। कमलनाथ ने अपने फेसबुक पेज पर आखिरी पोस्ट गुरुवार को संजय गांधी की जयंती को लेकर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था ‘भारतीय राजनीति में युवाओं को अभूतपूर्व स्थान दिलाने वाले स्वर्गीय संजय गांधी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उनकी दृष्टि ने नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है!’

रिकवर करने की कोशिश
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। हम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं. हैकर्स पेज पर असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद राज्य में समीक्षा बैठक चल रही है। इस बीच कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक किए जाने से सभी हैरान हैं।