Karnataka Governor:थावरचंद गहलोत का हुआ नागरिक अभिनंदन

658

Karnataka Governor:थावरचंद गहलोत का हुआ नागरिक अभिनंदन

रतलाम:कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का रविवार को जावरा में युवाओं,समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आत्मीयता से अभिनंदन किया गया।राज्यपाल का भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, संस्था समाधान,राठौर वीर सेना, अभिभाषक संघ,लायंस क्लब, एवं युवा व्यापारी एसोसिएशन संघ आदि ने शाल,श्रीफल,प्रतीक चिन्ह एवं मोती की माला भेंट कर स्वागत किया।

*यह रहें मौजूद*

इस अवसर पर मध्य प्रदेश दुग्ध संघ के संचालक के.के.सिंह कालूखेड़ा,धर्मचंद चपड़ोद,प्रदीप चौधरी,प्रकाश कोठारी,चंद्रप्रकाश ओस्तवाल,डॉ.दिलीप शाकल्य, कीर्ति शरण सिंह,संतोष मेड़तवाल,यश जैन,धर्मेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह हाडा,सुनील राठौर,पुखराज बिड़वान,जगदीश वीर,अनु मलिक,दशरथ कसनीया,फिरोज शुफि,गोपाल गुर्जर,कृष्णा जोशी,लीलाधर दायमा,श्रीमती सुधा मेहरा, जगदीश राठौर,श्रीमती निर्मला हाडा,श्रीमती मधुबाला राठौर, श्रीमती किरण सोनी आदि उपस्थित रहें।

IMG 20230108 WA0083

*स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित हुए*

जावरा प्रवास पर आए कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता रतलाम नगर विधायक चैतन्य कश्यप ने की।

*इन्होंने किए अपने विचार व्यक्त*

इस अवसर पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत,रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप,आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत,गीतकार चिंतन बाकीवाला,नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा एवं संस्था के संरक्षक अजीत लालवानी ने विचार व्यक्त किए।