Katrina & Vicky Wedding : शादी की शर्तों से मेहमान परेशान हो गए 

मेहमान न तो फोटो खींच सकेंगे और न कोई वीडियो बनाएगा

1297
Katrina & Vicky Wedding

 

Katrina & Vicky Wedding : शादी की शर्तों से मेहमान परेशान हो गए 

Mumbai : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। कैटरीना-विक्की अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं और इसके लिए शादी में आने वाले मेहमानों को उनकी नई शर्तें माननी पड़ेंगी। आने वाले मेहमान न तो शादी के फोटो निकाल सकेंगे और वीडियो बना सकेंगे!

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी की रस्में 7 दिसंबर से ही शुरू होंगी।

ये शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर के पास होटल ‘सिक्स सेंस बरवाड़ा’ में होगी। शादी के लिए होटल बुकिंग से लेकर कपड़ों तक सब कुछ फाइनल हो चुका है।

WhatsApp Image 2021 12 01 at 6.15.06 AM

कैटरीना-विक्की अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं और इसके लिए शादी में आने वाले मेहमानों को कुछ शर्तें माननी पड़ेंगी। हालांकि आए दिन नई-नई शर्तों से मेहमान भी अब तंग आ चुके हैं।

हर दिन शादी की नई शर्तें

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी में शामिल होने वाले एक मेहमान ने बताया है कि आए दिन कैटरीना की शादी को कॉर्डिनेट कर रही टीम उन्हें नया नियम भेजती है।

मेहमान के मुताबिक, मैं नहीं जानता कि ये सब उनकी टीम कर रही है, या फिर दूल्हा-दुल्हन खुद अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखना चाहते हैं। हर दिन शादी में शामिल होने की नई शर्तें बता दी जाती हैं। ये शादी हो रही है या कोई स्टेट सीक्रेट है, जिसे इतना ज्यादा छुपाया जा रहा है।

नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट

बताया गया कि कुछ शर्तें तो बेहद अपमानजनक हैं। जब आप अपने मेहमानों पर भरोसा ही नहीं कर सकते तो उन्हें बुलाते ही क्यों हैं! शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए आप कुछ नए नियम बनाए गए हैं।

इसके मुताबिक, मेहमानों को नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) साइन करना पड़ेगा। इसके मुताबिक मेहमान शादी में न तो फोटो खींच सकेंगे और न वीडियो बना सकेंगे। सोशल मीडिया पर भी कोई फोटो, वीडियो पोस्ट नहीं कर सकेंगे।

इसके अलावा वेडिंग वेन्यू की डिटेल शेयर नहीं करेंगे। वेन्यू में फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

WhatsApp Image 2021 12 01 at 6.15.08 AM

यहां होगी ये शादी

ये शादी राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में होगी। फिलहाल शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शादी में आने वाले खास मेहमानों के लिए 5 स्टार ताज और ओबेरॉय होटल की बुकिंग हो चुकी है। इनमें करीब 125 वीआईपी गेस्ट ठहरेंगे। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे।

MP – Female Constable Allowed to Change Gender : महिला आरक्षक को गृह विभाग से लिंग परिवर्तन की अनुमति