KBC : भोपाल के दीपेश जैन से अमिताभ ने क्या रिश्ता बनाया! 

मुसीबत में पत्नी ने साथ दिया, गहने बेचे, अब उसे दिलवाऊंगा 

1495

KBC : भोपाल के दीपेश जैन से अमिताभ ने क्या रिश्ता बनाया! 

Mumbai : सोमवार को सोनी टीवी के लोकप्रिय गेम शो ;कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में भोपाल के पत्रकार दीपेश जैन हॉट सीट तक पहुचें। उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का उपयोग करते हुए साढ़े 12 लाख रुपए जीते। हॉट सीट पर बैठते ही होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि वे भोपाल के दामाद हैं। अमिताभ ने भोपाल ताल की खूबसूरती की भी चर्चा की।

एक निजी चैनल में काम करने वाले दीपेश ने बताया कि वे 20 साल से KBC की हॉट सीट तक आने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने अपने मोबाइल फोन में रिंग टोन भी KBC की ट्यून लगा रखी थी। भोपाल के कुंजन नगर में रहने वाले दीपेश जैन के साथ इस मौके पर आडियंस में उनकी पत्नी रूबी जैन मौजूद थी।

IMG 20221018 WA0050

पहला पड़ाव 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार करने पर उन्होंने कहा कि इससे पत्नी को गहने दिलवाऊंगा! क्योंकि, बुरे समय में उसने मेरा साथ दिया और अपने गहने तक बेच दिए। दीपेश ने बताया कि कोरोना काल में मेरी नौकरी चली गई थी। सारी जमा पूंजी खत्म हो गई। उस समय मुझे अहसास हुआ कि यह क्षेत्र स्थिर नहीं है।

मन में डर भी बैठ गया और लगा कि बेटे के लिए कुछ करना है। आज यहां से जितनी भी रकम जीत कर ले जाऊंगा, उससे बच्चे का भविष्य सुरक्षित करूंगा। शो में दीपेश के निवेदन पर अमिताभ बच्चन ने मधुशाला की कुछ पंक्तियां सुनाकर सभी को प्रेरित किया और शोले फिल्म के किस्से सुनाए। बातचीत में बताया कि एंकर भले ही स्क्रीन पर मुस्कुराते दिखते हैं, लेकिन पीछे से उन्हें खूब डांट पड़ रही होती है।

केबीसी में 10 हजार रुपए का पड़ाव पार करने पर उन्होंने बताया कि ये रुपए अपने साढ़े 5 साल के बेटे पर्व को दूंगा। उसने वादा लिया था कि केबीसी से रुपये जीतने पर साइकिल दिलवाना। यूं तो पत्रकार दीपक जैन ने केबीसी में गेम बहुत अच्छा खेला, लेकिन बिग बी के ₹25 लाख के सवाल पर वे अटक गए।