Khandwa Byelection: मतदान दल सामग्री लेकर रवाना, बडवाह और भीकनगांव में 660 मतदान केन्द्रो पर होगा मतदान

924
Khandwa Byelection

Khandwa Byelection: मतदान दल सामग्री लेकर रवाना

*खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट*

Khandwa Byelection

खरगोन: खंडवा लोकसभा उपचुनाव के 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर खरगोन जिले के भीकनगांव और बडवाह विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल सामग्री लेकर रवाना हुए।

भीकनगांव विधानसभा में 337 और बड़वाह में 323 कुल 660 मतदान केंद्र बनाए गये है।दोनो विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 51 हजार 387 मतदाता मतदान करेगे।

करीब 9 हजार मतदान कर्मी और सुरक्षा बल चुनाव सम्पन्न करायेगे। कोविड गाईड लाईन के तहत व्यापक स्तर पर मतदान को लेकर इस बार व्यवस्था की गई है।

whatsapp image 2021 10 29 at 114117 1635487910 2

जिला उप निर्वाचन सुमेरसिह मुजाल्दा ने बताया की बडवाह भीकनगांव के सभी 660 मतदान केन्द्र कोविड गाईड लाईन का पालन कराया जायेगा। करीब 6 हजार रिजर्व सहित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

एस पी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की स्वतन्त्र और निस्पक्ष चुनाव को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था के इन्तजाम किये गये है। दोनो विधानसभा क्षेत्र में 157 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है।

MP में टॉप टू बॉटम अफसरों की विभागीय जांच प्रबंधन प्रणाली बनेगी, नया फॉर्मेट होगा तैयार

89 सेक्टर में 8 कंपनि सहित खरगोन और आसपास के जिले से बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रो के लिये पुलिस रवाना हो गया है। कोविड के चलते टीकाकरण हुए सभी पुलिसकर्मीयो को जहाॅ तैनात किया गया है वही मेडिकल किट भी दिये गये है।

Khandwa Byelection

सनावद थाने के बडूद के दो मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील होने पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। मतदान के दौरान कडी सुरक्षा के साथ अधिकारीयों की अगुवाई में पुलिस बल निरन्तर पैट्रोलिंग भी करेगे। करीब 3 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है।