भोपाल: खंडवा लोकसभा के उपचुनाव में मतदान के बहिष्कार की खबर आने लगी है। खंडवा जिले के एक गांव के लोग सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से परेशान है, उन्होंने पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इसी तरह पेंशनर्स समस्या निराकरण एसोसिएशन ने भी आठ फीसदी महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया है।
खंडवा जिले के खैगांव पंचायत के पालसूदमाल गांव के लोगों ने यहां की समस्याओं का हल नहीं होने के चलते मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस गांव की आबादी करीब 1500 की है जिसमें से लगभग 900 मतदाता हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिला है। इन दोनों समस्याओं को हल करवाने के लिए हर स्तर पर शिकायत की, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है, इसलिए अब गांव वालों ने तय किया है कि वे मतदान का बहिष्कार करेंगे।
इधर खंडवा में पेंशनर्स समस्या निराकरण एसोसिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया कि पेंशनर्स को भी 8 फीसदी महंगाई भत्ता राशि स्वीकूत की जानए। पेंशनर्स को 2007 से लगातार नुकसान हो रहा है। कोई भी सरकार उनकी नहीं सुन नहीं है,ऐसे में अब यह तय किया गया है कि पेंशनर्स समस्या निराकरण एसोसिएशन इस उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार करेगा।